स्वास्थ्य विभाग की नियुक्तियों में बड़ा फर्जीवाड़ा है। अर्पित सिंह के नियुक्ति पत्र पर अलग-अलग जिलों में छह अलग अलग लोग नौकरी कर रहे हैं। मानव संपदा पोर्टल पर भी सभी के नाम दर्ज हैं। हर माह वेतन भी ले रहे हैं। फिर भी विभागीय अधिकारी आंख बंद किए हैं।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के जरिये स्वास्थ्य विभाग में मई 2016 में एक्सरे टेक्नीशियन की भर्ती हुई। तत्कालीन निदेशक (पैरामेडिकल) एसी त्रिपाठी के आदेश पर 403 एक्सरे टेक्नीशियन की अलग अलग जिलों के अस्पतालों में नियुक्ति की सूची जारी की गई। सूची में सिर्फ एक अर्पित सिंह का नाम है। क्रमांक 80 पर रजिस्ट्रेशन क्रमांक 50900041299 पर अर्पित सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह, जन्मतिथि 12 जून 1989, तैनाती स्थल मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय हाथरस दर्ज है।
ये अभी हाथरस के सीएचसी मुरसान में कार्यरत हैं।लेकिन, स्वास्थ्य विभाग के मानव संपदा पोर्टल पर एक अर्पित सिंह के नाम, पिता के नाम और जन्मतिथि पर छह लोग नौकरी कर रहे हैं। इनमें चार का स्थायी पता भी एक ही है। ये सभी शामली, रामपुर, फर्रुखाबाद, बांदा, बलरामपुर और बदायूं में कार्यरत हैं।
छह कार्मिकों का नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि एक होना संदेह पैदा करता है। जांच कराई जाएगी। फर्जी नियुक्ति होगी तो दोषियों को सजा मिलेगी। -डॉ. रतन पाल सुमन
मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज नाम
केस 1
नाम – अर्पित सिंह
पिता- अनिल कुमार सिंह
जन्म तिथि- 12 जून 1989
नियुक्ति तिथि – 31 मई 2016
तैनाती स्थल -सीएचसी मुरसान, हाथरस
मूल पता- सी 22, प्रतापनगर, शाहगंज, आगरा
केस 2
नाम – अर्पित सिंह
पिता- अनिल कुमार
जन्म तिथि- 12 जून 1989
नियुक्ति तिथि- आठ जून 2016
तैनाती स्थल -सीएचसी बिलासपुर, रामपुर
मूल पता- प्रतापनगर, शाहगंज आगरा
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
