यूपी में अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके के जाकिर नगर में एएमयू (AMU) के छात्र की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार, क्वार्सी इलाके के जाकिर नगर की गली नंबर 5 में रहने वाला 25 वर्षीय आतिफ खान एएमयू में बीए ऑनर्स फाइनल ईयर का छात्र था. बताया जा रहा है कि आतिफ खान कुख्यात मुनीर गैंग से जुड़े रहे जुबैर का काफी करीबी था.
पुलिस के अनुसार, आतिफ साल 2018 में थाना सिविल लाइन इलाके के रेडियो कॉलोनी के पास शाहजेब नाम के युवक की हत्या मामले में जेल से जमानत पर रिहा होकर आया था. जिसे घर से कुछ ही दूरी पर शनिवार देर रात को करीब 4 हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया.
परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है. वहीं, इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. मृतक आतिफ खान के पिता एएमयू में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं.
इस हत्या के बाद पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है. एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal