69000 शिक्षक भर्ती में प्रभावित अभ्यर्थियों की एक महत्वपूर्ण सुनवाई मंगलवार को होनी है। पहले भी यह सुनवाई कई बार टल चुकी है।
69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। इस प्रकरण के निस्तारण न होने से प्रभावित अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि मंगलवार को सुनवाई होगी और उन्हें न्याय मिलेगा।
अभ्यर्थियों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा कि हम अभ्यर्थी दर-दर की ठोकर खा रहे हैं। जबकि हमें हाईकोर्ट डबल बेंच ने न्याय देते हुए फैसला हमारे पक्ष में सुनाया हैं। सरकार की लापरवाही के कारण यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में चला गया है। हमारी मांग है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में हमारा पक्ष मजबूती के साथ रखें। यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो अभ्यर्थी विधानसभा का घेराव करेंगे।
उन्होंने कहा की राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट, मुख्यमंत्री के निर्देश पर गठित कमेटी की जांच रिपोर्ट और हाईकोर्ट का निर्णय, सभी हमारे पक्ष में हैं। किंतु अभी भी आरक्षित वर्ग के साथ अन्याय किया जा रहा। हमें हमारे पदों पर नियुक्ति नहीं दी जा रही है। 69000 शिक्षक भर्ती का आयोजन 2018 में किया गया था। तबसे हम न्याय के लिए भटक रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal