यूपी 2022 विधानसभा चुनाव : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रामपुर और बरेली का दौरा किया

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जिलों के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने एक ठेले से अमरूद खरीदते हुए अपनी फोटो ट्वटिर पर पोस्ट की। उन्होंने सवाल करने के अंदाज में पूछा कि भाई अभी भी सबसे प्रसिद्ध अमरूद ‘इलाहाबादी अमरूद’ कहलाता है या उसका भी नाम बदलकर ‘प्रयागराजी अमरूद’ हो गया है?

बता दें कि अखिलेश यादव अक्सर इसी अंदाज में योगी सरकार पर तंज कसते रहते हैं। दरअसल, यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए माहौल बनने लगा है। सपा अध्यक्ष जिलों के दौरे पर हैं। उन्होंने रामपुर और बरेली का दौरा किया।

रामपुर में उन्होंने आजम खां की पत्नी व सपा विधायक डॉ. तजीन फात्मा से मुलाकात की। प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद आजम खां और उनके परिवार के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हुए थे। कुर्की का आदेश जारी होने के बाद आजम खां ने अपनी पत्नी डॉ. तजीन फात्मा और पुत्र अब्दुल्ला आजम के साथ 26 फरवरी 2020 को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था

 इसके बाद तीनों को सीतापुर जेल भेज दिया गया था। सभी मामलों में जमानत मिलने के बाद डॉ. फात्मा पिछले माह जेल से बाहर आ गई थीं। अब तक सपा का कोई बड़ा नेता उनसे मिलने नहीं पहुंचा था। कांग्रेस और दूसरे दलों के नेताओं ने आजम खां के घर जाकर डॉ. फात्मा से मुलाकात की।  इस बीच एआईएमआईएम के सदर असदउद्दीन ओवैसी की आजम खां से मुलाकात करने की संभावना की खबर भी सियासी गलियारों में चलने लगी। इस बीच अखिलेश यादव ने रामपुर पहुंचकर डॉ. फात्मा से मुलाकात की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com