हाल ही में यूक्रेन ने रूस पर हमला कर उसके कई फाइटर जेट तबाह कर दिए। इसको लेकर रूस और यूक्रेन में लड़ाई तेज हो गई है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक घंटे से अधिक समय तक बातचीत की। जिसमें रूसी नेता ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह यूक्रेन के दुस्साहसिक ड्रोन हमले का बड़ी कड़ाई से देंगे।
ट्रंप ने पुतिन से टेलीफोन पर बात की
इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर देते हुए कहा कि मैंने अभी-अभी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बात की है। ट्रंप ने कहा, राष्ट्रपति पुतिन के साथ उनकी वार्ता अच्छी रही लेकिन इस वार्ता में यूक्रेन में जल्द शांति की उम्मीद नहीं दिखी।
इस दौरान ट्रंप ने पुतिन से ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर भी बात की। इससे पहले 19 मई को दोनों नेताओं ने टेलीफोन पर बात की थी। इससे पहले पुतिन ने कहा कि दो रेल ब्रिज पर हुए हमलों से साबित हो गया है कि यूक्रेन के नेता शांति नहीं चाहते हैं।
यूक्रेन ने रूस के दर्जनों फाइटर जेट तबाह कर दिए
रविवार को, यूक्रेन ने सैन्य इतिहास में सबसे दुस्साहसिक ड्रोन हमला किया, जिसे युद्ध विश्लेषकों ने रूसी क्षेत्र के अंदर रणनीतिक हवाई ठिकानों पर खड़े रूसी वायु सेना के जेट विमानों को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया। इस हमले में रूस के दर्जनों रणनीतिक बमवर्षक, परिवहन विमान और हवाई चेतावनी विमान नष्ट हो गए।
वहीं, संभवतः मॉस्को इस तथ्य से हैरान था कि ये एयरबेस रूस के अंदर इतने दूर स्थित हैं कि यूक्रेनी हमले से विमानों को सुरक्षित रखने के लिए यह दूरी ही पर्याप्त थी।
कीव के मनोबल को बहुत बढ़ा
इस हमले ने कीव के मनोबल को बहुत बढ़ा दिया है, जबकि मॉस्को के मनोबल को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। हालांकि, इस आश्चर्यजनक हमले के एक दिन बाद कीव और मॉस्को के बीच शांति वार्ता योजना के अनुसार चली, लेकिन पिछले 48 घंटों में संघर्ष और भी तेज हो गया है।शनिवार-रविवार रात रेल ब्रिज पर विस्फोटों में सात लोग मारे गए थे और 115 घायल हुए थे।
पुतिन ने शांति वार्ता के औचित्य पर सवाल उठाए
इस वार्ता से पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शांति वार्ता के औचित्य पर सवाल उठाए। कहा कि रूस के नागरिक ठिकानों और ट्रेनों पर आतंकी हमले हो रहे हैं, ऐसे में शांति के लिए बातचीत की संभावना कहां बची है।
रूस ने अमेरिका और ब्रिटेन से अनुरोध किया है कि वे यूक्रेन को संयमित रहने के लिए कहें। यूक्रेन ने रविवार को जिस तरह का हमला किया है उसके बाद रूस के पास सभी तरह से जवाब देने का विकल्प है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal