जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. इस मामले को जयपुर का बताया जा रहा है. इस मामले में राजस्थान के सिरोही जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली है.
सरूपगंज पुलिस थाने के प्रभारी शिवराज सिंह ने बताया कि यह घटना इसरा गांव में बुधवार देर रात की है और प्रभु भील (30) ने अपनी पत्नी गीता (25) तथा बड़ी बेटी रमा (3) पर तलवार से हमला किया. इसके बाद उसने अपनी छोटी बेटी का गला दबा दिया और खुद फांसी लगा ली, सिंह के अनुसार प्रभु भील कुछ समय से बीमार था और उसके परिवार की आर्थिक हालत भी अच्छी नहीं थी. इस मामले में मिली जानकारी के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपे गए जिन्होंने गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया. वैसे तो यह पहला मामला नहीं है इसके पहले कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जो हैरान कर देने वाले रहे हैं. फिलहाल इस मामले में जांच जारी है जो जल्द पूरी कर मामले को रफा-दफा कर दिया जाएगा.