इजरायल पर हमास के हमले के बाद गाजा में आतंकी संगठन के ठिकानों पर इजरायल की कार्रवाई जारी है। लेकिन इस दौरान बड़ी संख्या में फलस्तीनी नागरिकों के मारे जाने से अंतरराष्ट्रीय समुदाय चिंतित है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी कहा है कि बंधकों की सुरक्षित रिहाई के बदले संघर्ष विराम समझौता जल्द संभव है।
इस बीच, हमास पोलित ब्यूरो प्रमुख ने मंगलवार को दावा किया है कि कतर की मध्यस्था में हम इजरायल के साथ संघर्ष विराम समझौते के करीब हैं। उधर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उम्मीद है कि जल्द अच्छा समाचार मिल सकता है। इस बीच एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों पक्ष जल्द ही संघर्ष विराम का एलान कर सकते हैं। नेतन्याहू देर रात कैबिनेट मीटिंग बुलाई। तमाम आला अफसरों को भी बुलाया गया है।
माना जा रहा है कि हमास 50 बंधकों को रिहा करेगा। इजरायल भी कुछ फिलिस्तीनियों को छोड़ेगा। इनमें बच्चे और महिलाएं ही रहेंगे। जंग कितने दिन थमी रहेगी। इसका फैसला बाकी है। हमास प्रमुख इस्माइल हानिये ने भी संघर्ष विराम की तरफ इशारा किया था। हमास प्रमुख इस्माइल हानिये ने मंगलवार को टेलीग्राम पर डाले एक पोस्ट में कहा कि हमास, कतर और अन्य वार्ताकारों के बीच बातचीत सही दिशा में जा रही है। कहा, आंदोलन ने कतर के भाइयों और मध्यस्थों को अपनी प्रतिक्रिया दी, और हम एक संघर्ष विराम समझौते पर पहुंचने के करीब हैं।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू बंधक बनाए गए परिवार के लोगों से मिले हैं और उन्होंने बंधकों की सुरक्षित रिहाई को लेकर अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। इसे एक पवित्र और सर्वोच्च मिशन बताया। हम उनके वापस आने तक चैन से नहीं बैठ सकते। वहीं, इसरायल के एक अधिकारी ने बताया कि इजरायल गाजा पर कब्जा करने के बारे में नहीं सोच रहा है। इस बीच हमास नियंत्रित गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि युद्ध में अब तक 11078 लोगों की मौत हुई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal