Jobs : पंजाब सरकार इस माह पांचवां विशाल रोजगार मेला आयोजित करने वाली है। इस रोजगार मेले में 1819 कंपनियों द्वारा 2.10 लाख भर्तियां की जाएंगी।
प्राइवेट सेक्टर की नौकरी हासिल करने के लिए युवाओं के पास यह शानदार मौका है। यहीं नहीं, पंजाब सरकार रोजगार मेले में ऐसे युवाओं को लोन भी ऑफर करेगी जो अपना काम शुरू करना चाहते हैं। पंजाब सरकार करीब 1 लाख युवाओं को सेल्फ इंप्लॉयमेंट लोन ऑफर करेगी।
तकनीकी शिक्षा और रोजगार सृजन मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बताया कि रोजगार मेला 9 सितंबर से 30 सितंबर के बीच राज्य के हर जिले में 82 जगहों पर आयोजित होगा।
चन्नी ने कहा, ‘ जिन युवाओं को इस रोजगार मेले में नौकरी मिलेगी, उन्हें खुद अमरिंदर सिंह 5 अक्टूबर को रोपड़ में अपॉइंटमेंट लेटर देंगे।’
3 से 9 लाख पैकेज वाली नौकरियां
इसके अलावा आईएसबी मोहाली में 18 सितंबर को एक और जॉब फेयर आयोजित होगा जहां करीब 25 मल्टीनेशनल कंपनियां 3 से 9 लाख पैकेज वाली करीब 800 नौकरियां ऑफर करेंगी।