आज के समय में देखा जाता हैं कि कई लोग शादी से पहले लम्बे समय तक रिलेशनशिप में रहते है और कई सेक्स संबंध भी बनाते हैं जिसके चलते वे शादी से पहले ही अपनी वर्जिनिटी खो देते है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि लड़कियां अपनी खोई हुई वर्जिनिटी को पाने के लिए और खुद को वर्जिन दिखाने के लिए सीक्रेट क्लीनिक में जा रहीं हैं और डॉक्टर्स से ऑपरेशन करवा रहीं हैं। इस ऑपरेशन के लिए डॉक्टर लाखों रूपए वसूल रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक लन्दन में ऐसे 22 क्लिनिक मिले हैं जहां महिलाओं ने खुद को वर्जिन दिखाने के लिए हायमन की सर्जरी कराई थी। जी हाँ, सामने आई खबर के मुताबिक लंदन में ऐसी 22 क्लीनिकों के नाम सामने आए हैं जहां महिलाएं रुढ़िवादी परिवार के दबाव के चलते हायमन की सर्जरी करा चुकी हैं ताकि वो खुद को वर्जिन दिखा सकें। वहीं इस ऑपरेशन के जरिए प्राइवेट पार्ट की झिल्लीनुमा संरचना ‘हायमन’ जोकि सेक्स के दौरान टूट जाती है, को दोबारा बना दिया जाता है ताकि जब महिला शादी की पहली रात साथी के साथ संबंध बनाए तो इस दौरान वो खुद को वर्जिन दिखा सके।
इसी के साथ बताया गया है ‘द गाइन सेंटर’ लंदन की एक क्लिनिक है जो यह करती है। वहीं मध्य पूर्वी इलाकों और एशियाई महिलाएं घर वालों और समाज के दबाव के चलते वर्जिनिटी को दोबारा पाने के लिए ये ऑपरेशन करवा रही हैं और डॉक्टर्स ऐसे खूब पैसे कमा रहे हैं।