ऑटो चालकों को ट्रैफिक पुलिस की गलती के चलते ई-चालान मिल रहे हैं। वही पुलिस भी इस बात को मान रही है कि ये चालान गलती से कट गए हैं। दरअसल शहर में एक जनवरी से बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। जो लोग इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं उनके घर ई-चालान पहुंच रहे हैं।
शहर में प्रतिदिन अनोखे वाक्ये सामने आ रहे है। दरअसल शहर के ऑटो चालक हेलमेट पहन कर ऑटो वाहन चला रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्हें हेलमेट न पहनने के कारण ई-चालान मिल रहे हैं। ऐसे में पुलिस और जुर्माने से बचने के लिए उनके पास और कोई दूसरा रास्ता नहीं है।
सेक्स के 10 फायदे वो फायदे जिस के बारे में आप अनजान…
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पुरे मामले में ट्रैफिक पुलिस के डिप्टी कमिश्नर का कहना है कि हर दिन वह पांच हजार चालान काट रहे हैं। जिसमें तीन पहिया और चार पहिया वाहनों के चालान गलती से कट गए हैं। उनका का कहना है कि ऐसे मामले सामने आने के बाद गलत तरीके से भेजे गए ई-चालान को रद्द कर दिया जाता है।