हमारे देश में कई अजीबोगरीब चीजें हैं, जिनके बारे में सुनकर विश्वास कर पाना बहुत मुश्किल का काम होता हैं। ऐसे ही एक अजीबोगरीब झरने के बारे में अज हम आपको बताने जा रहे हैं, जो कपल्स के बीच मनमुटाव को दूर कर उनके प्यार को बढाने का काम करता हैं। जी हाँ, यह झरना ग्वालियर के शिवपुरी में हैं। तो आइये जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी।
इस झरने के बारे में कहा जाता है कि इसमें नहाने से कपल्स के बीच की सारी दूरियां खत्म हो जाती है। इस झरने में भी सालों-साल पानी नहीं रहता लेकिन इस झरने में पानी बरसात के मौसम में ही रहता है। झरने का पानी एक कुंड में इकट्ठा होता है जिसका नाम ‘भदैया कुंड’ है।
ठंड में बथुआ की सब्जी के फायदे जानकर उड़ जायेगी आप की नींद
अगर किसी किसी पति-पत्नी में कोई विवाद हो जाए तो यहां के बड़े-बुजुर्ग उनको इस कुंड में नहा के आने की सलाह देते हैं और तो और अपने मतभेद खत्म करने के लिए इस कुंड में आपको बुजुर्ग युगल भी नहाते दिख जाएंगे।
यहां के लोगों का कहना है कि इस कुंड का पानी अमृत है और इस कुंड में नहाने से त्वचा संबंधी सारी बीमारियां भी दूर होती हैं। अब देर किस बात की अगर आप भी अपनी और अपने साथी के बीच की मतभेद दूर करना चाहते हैं तो इस कुंड में एक बार तो जाकर नहाना बनता है।