ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली 26 वर्षीय याजमीना जेड नामक औरत ने पीरियड्स के दौरान महिलाओं संग हो रहे गलत व्यवहार को लेकर कुछ अलग तरह से विरोध व्यक्त किया है। उसने पीरियड्स के खून को अपने चेहरे पर लगा लिया।
एक रिपोर्ट में ये बताया गया कि याजमीना ने पीरियड्स का खून लगाते हुए चेहरे की फोटोज भी जारी की। कहा कि पीरियड्स के दौरान औरतों को शर्म करने की आवश्यकता नहीं है। मीडिया को दिए गए एक साक्षात्कार में उसने बताया कि, ”मैने चेहरे पर पीरियड्स का खून लगाकर ये व्यक्त किया कि इसमें कुछ भी बुरा नहीं है।
जब आप जिंदगी को सही तरीके से समझेंगे तो आपको इसमें कुछ भी गलत नहीं लगेगा। मैं अनेक महिलाओं को इस मुहिम से जोड़ रही हूं। उन्हें आमंत्रित कर रहीं हूं कि वे खून की शक्ति को अपने तरीके से विश्व को जानकारी दें। जिससे लोगों को ये ज्ञात हो कि खून में सृजनात्मक ऊर्जा होती है।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal