अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाली अभिनेत्रियों में से भी एक हैं। कुछ दिनों पहले तक वह शकुन बत्रा के निर्देशन में बन रही रोमांटिक ड्रामा फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थीं। और अब उन्होंने हिंदी फिल्मों के बादशाह रह चुके अभिनेता शाहरुख खान के साथ अघोषित शीर्षक फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग शुरू कर दी है। जी हां! सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के सेट पर दीपिका ने सोमवार से शाहरुख के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है।

दीपिका पादुकोण शकुन बत्रा के निर्देशन में सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे के साथ मुंबई में ही अपनी एक फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थीं। अब सोमवार से उन्होंने मुंबई स्थित यशराज फिल्म स्टूडियोज में शाहरुख खान के साथ ‘पठान’ फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म के मुख्य अभिनेता शाहरुख खान ने इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में कुछ दिन पहले ही शुरू की है।
फिल्म ‘पठान’ में दीपिका और शाहरुख चौथी बार रोमांटिक जोड़ी बना रहे हैं। इसे पहले ये दोनों ‘ओम शांति ओम’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी फिल्मों में भी एक साथ काम कर चुके हैं। बॉक्स ऑफिस पर ये तीनों ही फिल्में सुपरहिट रहीं। दीपिका पादुकोण का साथ शाहरुख ने इस फिल्म में शायद इसलिए ही पकड़ा है।
‘पठान’ में शाहरुख खान की हीरोइन दीपिका पादुकोण रहेंगी और इसमें खलनायक की भूमिका निभाएंगे हैंडसम हंक जॉन अब्राहम। जॉन ने इस फिल्म के लिए अपनी शूटिंग फिलहाल शुरू नहीं की है। क्योंकि, इस समय वह दिव्या खोसला कुमार के साथ लखनऊ में अपनी फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म को पूरी करने के बाद जॉन शाहरुख के साथ काम करेंगे।
दीपिका पादुकोण को अंतिम बार पर्दे पर इसी साल की शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म ‘छपाक’ में विक्रांत मैसी के साथ देखा गया था। उनकी एक फिल्म ’83’ उनके पति रणवीर सिंह के साथ बनकर तैयार है और अगले साल जनवरी में रिलीज हो सकती है। दीपिका का नाम तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की एक फिल्म से भी जुड़ चुका है। इस फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन करेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal