यमुनानगर के छछरौली में लेदा खास गांव में सेना के एक हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। सूचना मिलने पर दूसरे हेलिकॉप्टर में मदद के लिए आए सेना के जवानों व इंजिनियर्स की टीम ने खराबी को ठीक किया। जिसके एक घंटे बाद दोबारा उड़ान भरी गई।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार
मिली जानकारी के अनुसार लेदा खास के किसान अमनदीप पुत्र सुखबीर सिंह के गेहूं के खेत में गुरुवार सुबह लगभग दस बजे एक सेना के हेलिकॉप्टर में इंजन में तकनीकी खराबी होने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। जिसकी सूचना मिलने पर सेना का दूसरा हेलिकॉप्टर जवानों व इंजिनियर्स टीम की टीम को लेकर मौके पर पहुंचा। जिसकी मदद से हेलिकॉप्टर को ठीक किया गया।
खेतों में हेलिकॉप्टर के उतरने की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गये। घटना की सूचना मिलते ही छछरौली पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने भीड़ को हेलिकॉप्टर के पास जाने से रोका।
हेलिकॉप्टर के पायलट ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि हेलिकॉप्टर सरसावा एयर फोर्स का है। मदद के लिए सेना के जवान व इंजिनियर्स की टीम आ चुकी है। इंजिनियर्स की टीम ने एक घंटे तक काम कर हेलिकॉप्टर को ठीक किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal