नेपाल के काठमांडू व नाईजीरिया के रिकार्ड को तोड़कर नया रिकार्ड बनाने की दिशा में गोला गोकर्णनाथ के यतीश ने पढ़ने केA विश्व रिकॉर्ड का लक्ष्य पूरा कर लिया।
उन्होंने 113 घंटे 23 मिनट पढ़कर पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। वहां आए हुए जज व क्षेत्रीय विधायक मोहम्मदी ने योगेंद्र प्रताप सिंह को विश्व विजेता का प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस तरह यतीश शुक्ला विश्व के सर्वाधिक पढ़ने के रिकार्डधारक बने।उनका क्रम अभी जारी। यतीश ने अभी तक करीब 122 घंटे पढ़ा लेकिन जजों ने उनके नौ घंटे लिए गए ब्रक को खारिज कर दिया।
उन्होंने काफी कम ब्रेक लेकर समय की अच्छी खासी बचत की है। यतीश के पास काफी वक्त सुरक्षित है। रात दिन संघर्ष कर निरंतर 130 घंटे तक पढ़कर नया कीर्तिमान बनाने के लिए शहर क्षेत्र के यतीश ने चुनौती को पूरा करने के लिए छोटी काशी गोला में महाआयोजन की शुरुआत मंगलवार दोपहर की थी। इस रिकॉर्ड बनाने के दौरान यतीश को हर घंटे पांच मिनट का ब्रेक नियमानुसार मिल सकता था, लेकिन उन्होंने न्यूनतम ब्रेक लेकर घंटों का समय बचा कर रखा है। यतीश ने विभिन्न रचनाएं पूरी करने के बाद गुरुवार शाम से शिव पुराण पढ़ना शुरू कर दिया था।