IMD Weather Forecast: मौसम विभाग ने असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम समेत पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में आंधी-तूफान का पूर्वानुमान लगाया है. साथ ही अगले तीन दिन में सिक्किम, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में भी तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान जताया गया है.

IMD ने जारी की एडवाइजरी
IMD ने मौसम के देखते हुए लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा है क्योंकि कई इलाकों में इस दौरान बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं. साथ ही तेज हवाओं से फसलों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई गई है. आकाशीय बिजली गिरने से जान-माल और पशुओं को नुकसान हो सकता है.
दिल्ली-हरियाणा में बारिश का अनुमान
अगले 5 दिन के लिए जम्मू कश्मीर, लद्दाख, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है. इसके अलावा उत्तराखंड में 20 और 22 अप्रैल को बारिश होने की संभावना है. वहीं 19 से 22 अप्रैल के बीच पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में बारिश की हल्की फुहार देखने को मिल सकती है.
बिहार, झारखंड, बंगाल और ओडिशा के कुछ हिस्सों में अगले 5 दिन तक जगह-जगह बारिश के साथ आंधी-तूफान और बादलों की गर्जना देखी जा सकती है. इसके अलावा तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal