मौसम बदलने के साथ ही लोगों में कफ, कोल्ड, इंफेक्शन और साइनस की समस्या बढ़ने लगती है. सिर दर्द, बहती नाक और चेहर पर सूजन साइनसाइटिस के सामान्य लक्षण हैं. बहुत कम स्थितियों मे ही साइनस की समस्या गंभीर होती है.
हालांकि ज्यादा लोग इस समस्या में एंटीबायोटिक दवाएं लेते हैं पर दवाओं से बेहतर हमेशा घरेलू इलाज होते हैं. आइए जानते हैं इन घरेलू उपचार के बारे में.
साइनसाइटिस की वजह से नाक बह रही है तो स्टीम लेना बेहद फायदेमंद रहेगा. बर्तन में गर्म पानी लेकर तौलिए ले मुंह ढंक ले. पानी के भाप से नाक पूरी तरह खुल जाएगी और आपको आराम मिलेगा.
साइनसाइटिस में अक्सर नाक बंद हो जाती है जिसकी वजह से सिर भारी सा रहता है. ऐसे गर्म पानी में तौलिया भिगोकर उससे अपना चेहरा ढंक लें. आपको आराम मिलेगा.