मोहन भागवत इंदौर में चौथी बार करेंगे परिक्रमा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 13 सितंबर को इंदौर पहुंचेंगे। यह उनका इस वर्ष का चौथा दौरा होगा। भागवत इस बार इंदौर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल द्वारा लिखित पुस्तक ‘परिक्रमा’ के विमोचन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

पुस्तक विमोचन समारोह
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डॉ. भागवत 14 सितंबर रविवार तक इंदौर में रहेंगे। रविवार दोपहर 3:15 बजे स्थानीय ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, राज्य मंत्रिमंडल के कई सदस्य और अन्य गणमान्य लोग भी शामिल होंगे।

नर्मदा परिक्रमा पर आधारित पुस्तक
प्रह्लाद पटेल ने यह पुस्तक अपनी नर्मदा परिक्रमा यात्रा के अनुभवों पर लिखी है। उन्होंने 1994 और 2007 में दो बार पैदल नर्मदा परिक्रमा की थी, जिनके दौरान के अनुभव इस पुस्तक का आधार हैं।

संगठन के पदाधिकारियों से चर्चा
कार्यक्रम के साथ ही भागवत संघ के आनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ भी चर्चा करेंगे।

इंदौर में चौथा आगमन
संघ प्रमुख का यह इंदौर का आठ महीनों में चौथा दौरा है। इससे पहले वह 3 जनवरी 2025, 13 जनवरी 2025 और 10 अगस्त 2025 को इंदौर आ चुके हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com