भारत-चीन विवाद का असर आईपीएल पर भी पड़ सकता है. आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर चाइनीज मोबाइल कंपनी वीवो है. भारत में चाइनीज प्रोडक्ट्स के कड़े विरोध के बीच अब बीसीसीआई ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
BCCI का कहना है कि अगर सरकार भारत में चीनी फोन की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लेती है, तो बोर्ड इसका पालन करेगा और वीवो को टाइटल स्पॉन्सर से हटा दिया जाएगा.
बता दें कि वीवो एक चीनी फोन निर्माता कंपनी है. गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच टकराव के बाद देश में मौजूदा भावनाओं के कारण बीसीसीआई ने अपनी भी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
लेकिन बोर्ड ने इस बात पर भी जोर दिया कि बीसीसीआई सरकार को अपने राजस्व पर 40 प्रतिशत कर देता है, जिसका उपयोग देश और देशवासियों के लाभ के लिए किया जाता है.
चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने 2018 में 2199 करोड़ रुपये की मोटी रकम खर्च कर 5 साल के लिए यह कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया था. कोरोना वायरस के चलते बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. बीसीसीआई लगातार IPL को आयोजित करने में लगा हुआ है.