केंद्र सरकार ने दिल्ली के घरेलू उद्योगों के लिए एक बड़ा फैसला किया है। जिसके अंतर्गत अब घरेलू उद्योगों को प्रदूषण, लेबर और उद्योग विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
इस फैसले से अब घरेलू उद्योगों का काम करना आसान हो जाएगा और इससे करीब 3 लाख घरेलू उद्योगों को फायदा मिलेगा।
केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को अपने ट्वीटर हैण्डल के जरिए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, सरकार का दिल्ली के लिए एक बड़ा निर्णय। घरेलू उद्योगों का अब कार्य करना आसान हुआ। प्रदूषण, लेबर और उद्योग विभाग के एनओसी की जरूरत नहीं। तीन लाख घरेलू उद्योगों को होगा फायदा।
केंद्र सरकार का ये फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब अगले कुछ महीनों में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीं आम आदमी पार्टी (आप) और बीजेपी के बीच दिल्ली से संबंधित मुद्दों को लेकर लगातार खींचतान जारी है।