केंद्रीय मंत्रिमंडल (कैबिनेट) ने बुधवार को कई अहम फैसले किए. इनमें नीलांचल स्टील प्लांट का विनिवेश, माइन्स और कोल को लेकर फैसले शामिल हैं. पूर्वोत्तर भारत मोदी सरकार का फोकस रहा है.

पूर्वोत्तर के 8 राज्यों में गैस ग्रिड तैयार करने का फैसला हुआ है. रेलवे के लिए इंग्लैंड के साथ एनर्जी को लेकर समझौते को भी कैबिनेट ने बुधवार को मंजूरी दे दी है.
इसके अलावा गुजरात के जामनगर में आयुर्वेद संस्थान को इंस्टीट्यूट ऑफ इम्पोर्टन्स देने का फैसला भी कैबिनेट ने किया है. नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड (NINL) में विनिवेश का जो फैसला हुआ है, उसके तहत MMTC, NMDC आदि के शेयर के कुछ हिस्से का विनिवेश किया जाएगा. इससे नीलांचल स्टील प्लांट का विस्तार होगा.
कैबिनेट ने आज फ्रांस के साथ मोबिलिटी के फैसले को मंजूरी दी है. इससे छात्रों, स्किल्ड लोगों के आने-जाने की सुविधा बढ़ेगी. हेल्थ के क्षेत्र में मिलिंडा और बिल गेट्स के साथ समझौते को भी मंजूरी दी गई है.
इसके अलावा कैबिनेट ने कोल माइनिंग में कमर्शियल माइनिंग का रास्ता साफ कर दिया गया है. इसके लिए MMDR एक्ट में बदलाव करने का फैसला किया गया है. इसके लिए कैबिनेट ने अध्यादेश को मंजूरी दे दी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal