कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी के कैलेंडर वार से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) तिलमिला गई और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. अब कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री कपिल सिब्बल ने प्रकाश जावडेकर को जवाब दिया है.

कपिल सिब्बल ने कहा, ‘जावड़ेकर जी, आप पर्यावरण मंत्री हैं, आप राजनीति में प्रदूषण क्यों फैला रहे हैं. शाहीन बाग पर: दिल्ली पुलिस सीसीटीवी तोड़ रही थी, घटिया जांच पर हाई कोर्ट में याचिकाएं. चीन पर: कृपया सच बताएं, मोदी जी इस बात की पुष्टि कर रहे थे कि चीनी ने जो कहा.’
आगे कपिल सिब्बल ने कहा, ‘कोरोना पर: पीएम ने कहा था 18 दिन का महाभारत, 21 दिन में खत्म हो जाएगा कोरोना, इंटरनेशलन फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगाने में देरी हुई.
अर्थव्यवस्था पर: अर्थव्यवस्था के सभी सरकारी आंकड़ों में हेराफेरी की गई.’ दरअसल, आज राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिए कोरोना काल में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए तंज कसा.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां: फरवरी- नमस्ते ट्रंप, मार्च- MP में सरकार गिराई, अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई, मई- सरकार की 6वीं सालगिरह, जून- बिहार में वर्चुअल रैली, जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश. इसी लिए देश कोरोना की लड़ाई में ‘आत्मनिर्भर’ है.’
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी राहुल गांधी के अंदाज में हर महीने की अलग-अलग उपलब्धियां गिनवाई, जिनमें शाहीन बाग से लेकर राजस्थान की लड़ाई तक शामिल है. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘राहुल गांधी जी अपने पिछले 6 महीने की उपलब्धियों पर आप भी ध्यान दें..फरवरी: शाहीन बाग और दंगे.’
आगे प्रकाश जावड़ेकर ने लिखा, ‘मार्च: ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश को गंवाना. अप्रैल: प्रवासी मजदूरों को उकसाना. मई: कांग्रेस की ऐतिहासिक हार की छठी सालगिरह. जून: चीन का बचाव करना. जुलाई: राजस्थान में कांग्रेस पतन के कगार पर.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal