अक्षय कुमार ने मोदी का चर्चित इंटरव्यू लिया. इंटरव्यू कई मामलों में खास था, इंटरव्यू में अक्षय ने पीएम मोदी से पूछा कि आप फिल्में देखते हैं तो उन्होंने बताया कि मैंने अमिताभ बच्चन की पा और अनुपम खेर की ए वेडनस डे देखी है. पीएम के इस जवाब पर बिग बी का रिएक्शन आ गया है.अमिताभ बच्चन ने पीएम मोदी और अक्षय के इस बातचीत को साझा करते हुए लिखा, “असाधारण, पहला अनुभव. पीएम मोदी का फिल्म इंडस्ट्री के स्टार अक्षय कुमार ने इंटरव्यू लिया. सम्मान, सादर.”