New Delhi: देश के प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका दौरे में ट्रंप से मुलाकात कर दोनों देशों के बीच रिश्ते को मजबूत कर लिया है। अमेरिका में पीएम मोदी ने ट्रंप की पत्नी मेलानियो को कीमती का इनाम दिया है।
व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और पत्नी मेलानिया ने मिलकर देश के प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। चूंकि पीएम मोदी व्हाइट हाउस में अतिथि बनकर गए थे इसलिए कुछ तोहफे ले जाने वाजिफ है।
ट्रंप और मोदी की मुलाकात के बीच खबर आ रही है कि मोदी ने ट्रंप- मेलानिया को कश्मीर की शॉल, ब्रेसलेट और स्टॉम्प भी गिफ्ट किया है। उन्होंने कांगड़ा घाटी के कारीगरों द्वारा तैयार किया गया सिल्वर ब्रेसलेट उपहार में उन्हें दिया। सिर्फ इतना ही नहीं पीएम मोदी ने उन्हें चाय और शहद भी गिफ्ट किया है।
इतना ही नहीं मोदी 52 साल पुरानी ऐतिहासिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अब्राहम लिंकन के निधन के बाद साल 1965 में जारी पोस्टल स्टैम्प डोनाल्ड ट्रंप को दिया। इसके साथ ही पंजाब के होशियारपुर की बनी एक लकड़ी की पेटी भी दी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal