नेता की पत्नीः आपकी हार का मुख्य कारण क्या रहा?
नेताः मै शिकार हो गया था..
पत्नीः किस चीज का?
नेताः सही मतगणना का…

नेता अपनी पत्नी से
नेता : मेरे इलाके में आज तक कोइ पुल नहीं गिरा .
पत्नी : ऐसा क्यों ?
नेता : मैंने सारे पुल कागजों पर ही बनवाये हैं.
दिल्ली में एक लड़का और उसकी माँ सब्जीवाले के पास गये
.
लड़का: भाई 2 लीटर टमाटर देना।
सब्जीवाला और उस लड़के की माँ हंसने लगे।
.
सब्जीवाला हंसते-हंसते बोला मैडम आप क्यों हंसीं?
लड़के की माँ(हंसते हुए): क्योंकि यह बेवकूफ बॉटल तो लाया ही नहीं..!!
इन माँ-बेटे को तो आप पहचान ही गए होंगे..!!

अब ताजे खबरों के मुताबिक मोदी जी की डिग्री देखने के बाद,
अब केजरीवाल ने उनके होमवर्क की कॉपियों की जांच कराने को कहा है.
उसका आरोप है कि मोदी स्कूल में अपना होमवर्क कम्पलीट नहीं करते थे !!
मोदी जी के जीवन में बीवी तो नहीं पर उसकी कमी….
…
…
केजरीवाल पूरी कर रहा है…!!!……हर बात पे नाटक और हर काम पे शक.
लालू क्लिंटन के पास अंग्रेजी सीखने गए।
महीने भर बाद राबड़ी ने फोन किया।
राबड़ी- हेलो, कौन?
उधर से आवाज आई- हम क्लिंटनवा बोलत हैं,
कहत कछु काम धाम बा..?
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal