मोदी कैबिनेट की समीक्षा बैठक राजधानी दिल्ली में जारी है। पीएम मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अब तक हुए विभागीय कार्यों और सभी बड़ी योजनाओं की समीक्षा करते हुए मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड भी देखेंगे।
बैठक में सभी मंत्रियों को अपने-अपने मंत्रालयों का प्रजेंटेशन भी देने के लिए कहा गया है। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव बीएल संतोष भी शामिल होने की सूचना है। राजनाथ सिंह सुबह की बैठक में पहुंच गए थे।
पीएम मोदी द्वारा मंत्रियों की कार्यों की समीक्षा के बाद विभागों में फेरबदल भी किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फेरबदल होने की सूरत में मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरे भी शामिल किए जा सकते हैं।
बता दें कि पीएम मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत 30 मई 2019 को की थी। मंत्रिमंडल को बने छह महीने गुजरने के बाद भी अब तक कोई फेरबदल नहीं किया गया है। वहीं पिछले कार्यकाल में छह महीने के भीतर ही पीएम मोदी ने मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव कर दिया था।
पीएम मोदी आज बैठक के दौरान सभी मंत्रियों का प्रेजेंटेशन देखेंगे। ऐसे में प्रेजेंटेशन में कोई चूक ना रहे इसके लिए गुरुवार को ही सभी मंत्रियों ने अपने सचिवों द्वारा तैयार किए गए प्रेजेंटेशन को देखा और उसमें जरूरी बदलाव के सुझाव दिए।