मोदी की अगुवाई में जो सुनामी चली, उसमें हर विपक्षी हवा हो गया. बीजेपी अकेले दम पर 300 पार गई, एनडीए 350 तक पहुंच गया. यूपीए एक बार फिर 100 के नीचे है और कांग्रेस 52 पर. नरेंद्र मोदी की आंधी में कई क्षत्रप भी ढह गए, यूपी में गठबंधन नहीं चल पाया. बिहार में महागठबंधन फेल हो गया. गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा समेत अन्य कई राज्यों में कांग्रेस पूरी तरह साफ हो गई.

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal