लालू यादव के ट्विटर अकाउंट से कहा गया है कि नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और रामविलास पासवान ने सरकारी तंत्र का उपयोग कर गांधी मैदान में जितनी भीड़ जुटाई है उतनी भीड़ तो तब जमा हो जाती है जब वो पान खाने के लिए गुमटी पर अपनी गाड़ी रोक देते हैं. लालू ने अपने अंदाज में एनडीए नेताओं को कहा कि जाइए भीड़ पर कैमरा थोड़ा और जूम करवाइए. बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी ने रविवार को बिहार की राजधानी पटना के एतिहासिक गांधी मैदान में चुनावी रैली आयोजित की है. बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी इस रैली को लेकर लगातार हमले कर रही है.
नरेंद्र मोदी, नीतीश और पासवान जी ने महीनों ज़ोर लगा सरकारी तंत्र का उपयोग कर गांधी मैदान में उतनी भीड़ जुटाई है जितनी हम पान खाने अगर पान की गुमटी पर गाड़ी रोक देते है तो इकट्ठा हो जाती है।
जाओ रे मर्दों, और जतन करो, कैमरा थोड़ा और ज़ूम करवाओ।
दूसरे ट्वीट में लालू यादव ने लिखा, ‘बिहार में संभावित हार की घबहराहट से आत्मविश्वास इतना हिला हुआ है कि अब हिंदी भी ”स्पीच टेलीप्रॉम्प्टर में देखकर बोलना पड़ रहा है.’ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम पर हमला करते हुए कहा है कि बिहार में शहीदों की चिताएं भी ठंडी भी नहीं हुई और पीएम अपनी निम्नस्तरीय राजनीति को चमकाने बिहार की महान धरती पर आ गए हैं.
बिहार की महान न्यायप्रिय धरा ने औक़ात दिखा दिया। योजना फ़ेल होने की बौखलाहट में आदमी कुछ भी झूठ बक सकता है। जुमले फेंक सकता है।
बिहार में संभावित हार की घबहराहट से आत्मविश्वास इतना हिला हुआ है कि अब हिंदी भी ”स्पीच टेलीप्रॉम्प्टर में देखकर बोलना पड़ रहा है।
नरेंद्र मोदी गांधी मैदान में लोगों को संबोधित कर भी पाते इससे पहले चारा घोटाले में दोषी करार दिए गए और रांची में सजा काट रहे लालू यादव ने ट्वीट किया, “इस रैली पर नरेंद्र मोदी, नीतीश और पासवान जी ने महीनों जोर लगा सरकारी तंत्र का उपयोग कर गांधी मैदान में उतनी भीड़ जुटाई है जितनी हम पान खाने अगर पान की गुमटी पर गाड़ी रोक देते है तो इकट्ठा हो जाती है, जाओ रे मर्दों, और जतन करो, कैमरा थोड़ा और ज़ूम करवाओ.”