विश्व क्रिकेट के इतिहास में 24 फरवरी 2021 बुधवार का दिन बेहद यादगार होने जा रहा है। दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम का उद्घाटन अहमदाबाद में होगा। भारत और इंग्लैंड की टीम यहां पर पहले डे नाइट टेस्ट मैच में खेलने उतरेगी। पिंक बॉल टेस्ट को ध्यान में रखते हुए यहां खिलाड़ियों को कुछ ऐसा सुविधा मिलेगी जो दुनिया के किसी भी और स्टेडियम में नहीं है।

गुलाबी गेंद होने की वजह से टेस्ट मैच के दौरान शाम के वक्त बल्लेबाजों को काफी परेशानी होती है। इस बात को ध्यान में रखकर खास तकनीक की इस्तेमाल किया गया है।
एएनआई से बात करते हुए गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी ने बताया, “पिछले सात आठ महीने से लाइट से पड़ने वाली छाया को लेकर काम किया जा रहा है। छाया के मुताबिक ही मोटेरा के इस स्टेडियम में रौशनी आएगी। डे नाइट मैच के दौरान सांझ की रौशनी होती है जिसमें खेलना बहुत ही चुनौतीपूर्ण होता है।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal