ऑस्ट्रेलिया के वित्तमंत्री स्कॉट मॉरिसन को नया प्रधानमंत्री चुना गया है जो मैलकम टर्नबुल का स्थान लेंगे. पद से हटाए गए नेता मैलकम टर्नबुल के करीबी सहयोगी मॉरिसन, पार्टी के भीतर हुए मतदान में 40 के मुकाबले 45 वोटों से जीते.
टर्नबुल की एक अन्य सहयोगी विदेश मंत्री जुली बिशप भी इस पद के लिए दौड़ में थीं, लेकिन वह पहले ही चरण के दौड़ में बाहर हो गईं.
गौरतलब है कि सत्तारूढ़ पार्टी में विभाजन से राष्ट्रीय राजनीति में उथल-पुथल मच गई है. टर्नबुल क्वीनसलैंड उपचुनाव में मिली हार और चुनाव में खराब नतीजों के कारण दबाव में थे. ऑस्ट्रेलिया में मई 2019 में अगले चुनाव होने हैं.