ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में एक म्यूजिक कंसर्ट के दौरान बम धमाकों ने दहशत का माहौल है. दो बम धमाकों में 19 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. ब्रिटिश पुलिस ने इसे आतंकी हमला करार दिया है, धमाकों के बाद मैनचेस्टर शहर की नाकेबंदी कर दी गई है. धमाके के बाद दुनिया के कई बड़े नेताओं ने इसकी निंदा की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी धमाकों पर दुख जताया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, हम मैनेचेस्टर में हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं, इससे हमें काफी दुख पहुंचा है. मैं सभी पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं.

एरियाना ग्रैंडे –
ये धमाके मैनचेस्टर एरेना में मशहूर पॉप गायिका एरियाना ग्रैंडे के कंसर्ट के दौरान हुए थे. एरियाना ने भी ट्वीट कर हमले पर दुख जताया, उन्होंने लिखा कि मुझे इस हमले से काफी दुख पहुंचा है, ये मेरे कंसर्ट में हुआ इसके लिए मैं माफी मांगती हूं, मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं.
ब्रिटेन की पीएम ने की निंदा –
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस हमले को आतंकी हमले समझकर डील किया जा रहा है.
कनाडा के पीएम जस्टिस ट्रूडो
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो ने मैनेचेस्टर हमले पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि कनाडा के लोग इस हमले से शोक में हैं, हम सभी पीड़ितों के प्रति दुख व्यक्त करते हैं.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने जताया दुख –
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने हमले के बाद कहा कि मैं मैनेचेस्टर में हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं, सभी देशों को एक साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को लड़ना होगा.
क्रिस्चियना एग्युईलेरा
मशहूर पॉप सिंगर क्रिस्चियना एग्युईलेरा ने कहा कि एरियाना ग्रैंडे के कंसर्ट में हुए धमाके की खबर डराने वाली है.
मशहूर पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट –
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal





