नई दिल्ली: इस साल चल रहे आईपीएल मैच में क्रिकेटरो के साथ साथ कमेंट्री बॉक्स में सितारे भी खूब धूम मचा रहे है. वही अभी हालही में क्रिकेट के मैदान में पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और बॉलीवुड की अभिनेत्री सनी लियोनी नज़र आए. इससे पहले सनी कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच के दौरान सुनील ग्रोवर के साथ कमेंट्री कर चुकी है. वही इस बार वो सहवाग के साथ नज़र आई .
दो अप्रैल को खेले गए दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच में इन दोनों स्टार ने मज़ेदार कमेंट्री की. जिसका लुफ्त बखूबी स्टेडियम में बैठे दर्शको ने भी उठाया, वही हालही में इन दोनों की तस्वीर भी सोशल पर भी शेयर हुई है जी खूब वायरल हो रही है. इन दोनों कमेन्टर्स ने यूसी ब्राउजर के लिए ऐप पर आधारित कमेंट्री की. वही उसके बाद सहवाग ने ट्विटर पर अपने और सनी की फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि सनी के साथ कमेंट्री करते हुए मज़ा आया, उम्मीद है सभी को पसंद आया होगा.
बता दे आपको सनी ने कमेंट्री करने से पहले ट्वीट किया था. मैं एक क्रिकेट दिग्गज की तलाश कर रही हूं, जो 2 मई को होने वाले मैच में मेरे साथ कमेंट्री कर सकें. इसके जवाब में वीरू ने कहा था कि मैं तैयार हूं, आप भी तैयार हो जाइए, धमाका हो जाएगा, क्यों?
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal