मैच के बीच में ही बुलानी पड़ी पुलिस, भारतीय खिलाड़ियों से जुड़ी वजह

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को स्लेजिंग के लिए जाना जाता है, लेकिन अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से ज्यादा दर्शकों को स्लेजिंग करते देखा जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड यानी एससीजी में जारी तीसरे टेस्ट मैच के दौरान ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। यहां तक कि बीच मैच में पुलिस ने कुछ दर्शकों को स्टेडियम से बाहर कर दिया, क्योंकि वे मैदान पर बदतमीजी कर रहे थे।

दरअसल, सिडनी में खेले जा रहे तीसरे मैच के तीसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने दर्शकों द्वारा किए गए अपमानजनक शब्दों की रिपोर्ट मैच ऑफिशियल्स से की थी। इस पर कोई निर्णय लिया जाता। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कुछ और दर्शकों ने भारतीय खिलाड़ियों को परेशान किया। इसकी शिकायत भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पहले कप्तान अजिंक्य रहाणे से की और फिर दोनों ने अंपायरों को ये जानकारी दी।

भारतीय टीम द्वारा उठाए गए सवालों के बाद चौथे दिन दर्शकों में से छह से अधिक सदस्यों को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में स्टैंड से हटा दिया गया। मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर से रिपोर्ट किया था। चौथे दिन चिंता ओवर फेंकने के बाद जब वे बाउंड्री के पास पहुंचे थे तो उनको कुछ दर्शकों ने कुछ भद्दे कमेंट किए थे। ऐसे में खेल थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया। मैच शुरू होने से पहले दर्शकों को पुलिस ने हटा दिया।

भारतीय टीम ने तीसरे दिन के अंत में भीड़ से नस्लीय दुर्व्यवहार की शिकायतें उठाई थीं। दुर्व्यवहार की शिकायत मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने की थी। ये पहला मौका नहीं है जब ऐसा रहा है। अक्सर क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों और दर्शकों के बीच इस तरह के वाकये सामने आते रहते हैं, लेकिन जब मामला तूल पकड़ जाता है तो फिर दर्शकों पर कार्रवाई भी होती है। अभी इस पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कुछ भी नहीं कहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com