वर्ल्ड कप के 38वें मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों टूर्नामेंट की पहली हार झेलनी पड़ी। मेजबान टीम ने भारत को 31 रनों से हराकर सेमीफाइनल की अपनी दावेदारी बरकरार रखी। भारत की ओर से रोहित शर्मा (102), विराट कोहली (66) और हार्दिक पंड्या (45) ने अच्छी पारियां खेलीं लेकिन इसके बावजूद टीम को जीत नहीं दिला सके।
मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा के सामने कई सवाल रखे गए। हिटमैन ने बड़े ही ठंडे दिमाग के साथ सभी सवालों का जवाब दिया और यहां तक कि अपने मजाकिया अंदाज में भारत की हार पर सबकी बोलती भी बंद की। रोहित से जब पूछा गया कि विराट कोहली के आउट होने पर रिषभ पंत को नंबर चार पर देखकर क्या आपको हैरानी नहीं हुई? तो इस सवाल का जवाब इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाने वाले रोहित ने मजाकिया अंदाज में देकर सबको चुप करा दिया।
रोहित ने कहा, “पंत को नंबर चार पर बल्लेबाजी करते देख बिल्कुल भी हैरानी नहीं हुई। क्योंकि आप सभी चाहते थे कि वे नंबर चार पर खेलें। भारत से लेकर इंग्लैंड आने तक हर कोई यही पूछ रहा था कि कहां है पंत, कहां हैं वो…तो वो नंबर चार पर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ भारत के 7वें मुकाबले में विजय शंकर की जगह रिषभ पंत को मौका दिया गया था। पंत ने चौथे नम्बर पर आकर 29 गेंदों में 32 रन बनाए थे।
रोहित शर्मा ने कहा, पंत जैसे खिलाड़ी को भी मैदान पर आकर अपने पैर जमाने का मौका मिलना चाहिए था और वो वैसे भी यह उनका विश्व कप में पहला मैच था, इसीलिए उनसे ज्यादा उम्मीदें करना भी ठीक नहीं हैं। उनको मैदान पर समय बिताने का अधिक समय मिले, इसलिए हार्दिक की जगह उनको नंबर चार पर भेजा गया। रोहित शर्मा ने यह भी साफ किया कि नंबर चार को लेकर कोई भी अनिश्चितता नहीं है। पहले ही साफ हो गया था कि यहां पर विजय शंकर ही आएंगे। लेकिन एडी में चोट की वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ नहीं उतर पाए।
इंग्लैंड के 337 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने केएल राहुल का विकेट तीसरे ओवर में ही गंवा दिया। जिसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी को संभालते हुए 138 रनों की पार्टनरशिप की। रोहित, विराट, पंड्या, पंत और धौनी की पारी टीम इंडिया के काम न आ सकी। अब भारत को अपना 8वां मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 2 जुलाई को खेलना है।