मैंने तो दिल लगाया था वो तो चूना लगा गई…

– मैंने तो दिल लगाया था वो तो चूना लगा गई

– चलो ये जन्म तो निकल गया, अगले जन्म में ज़रूर अच्छे कर्म करेंगे.

– जब आपको अपने से ज्यादा किसी और की फ़िक्र होने लगे तो समझ लो तुम्हारे ज़लील होने के दिन शुरू होने वाले हैं.

 

– पहले सब्र का फल मीठा होता था लेकिन अब सब्र के फल की कहीं और शादी हो जाती है.

– प्यार ऐसे आलसी इन्सान से करो जो छोड़ कर जाने की सोच से ही थक जाये.

– कल उस लड़के को राह में पिटते देखा, जिसका स्टेटस था हम वहां खड़े होते है जहां Matter बड़े होते हैं. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com