राहुल वैद्य और दिशा परमार अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. जबसे राहुल ने शो में दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया है तबसे फैंस दोनों को जल्द से जल्द साथ देखना चाहते हैं. कुछ दिनों से खबरें आ रही हैं कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं, लेकिन इसी बीच दिशा ने एक स्टेटमेंटे दे दिया है जो काफी सुर्खियों में है.
दिशा का कहना है कि वह राहुल को ट्रॉफी जीतते हुए देख लें तो उन्हें बहुत अच्छा लगेगा. इतना ही नहीं दिशा का ये भी कहना है कि पहले राहुल ट्रॉफी जीत लें उसके बाद ही वह शादी का प्लान करेंगी.
दिशा ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं यही दुआ कर रही हूं कि राहुल बिग बॉस 14 जीते. जब वह ट्रॉफी जीतने के बाद वापस आएंगे तब हम शादी के बारे में डिस्कस करेंगे.’ इसके अलावा दिशा ने शादी को लेकर कहा, ‘जब मैं शादी के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाऊंगी तो मैं खुद इस बारे में बात करूंगी. तब मैं अच्छे से बता पाऊंगी.’ बता दें कि शो के फैमिली वीक में राहुल को सपोर्ट करने उनकी मां आए थीं. राहुल की मां ने दोनों की शादी की खबरों पर मुहर लगा दी थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक दो साल से राहुल वैद्य और दिशा परमार एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और उनके रिश्ते के बारे में परिवार को पहले दिन से ही जानकारी थी. इस वजह से शादी के लिए भी दोनों परिवार खुशी खुशी राजी हो गए. राहुल फिलहाल बिग बॉस के घर में काफी शानदार गेम खेल रहे हैं. उन्हें और रुबीना दिलैक को बिग बॉस के विजेता कि तौर पर देखा जा रहा है. अगर राहुल ये खिताब जीत जाते हैं तो उनके लिए ये डबल सेलिब्रेशन होगा. उनके परिवार ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं.
एक मीडिया पोर्टल को दिए हुए इंटरव्यू में राहुल वैद्य की मां ने कहा कि ”हमने अभी तारीख पक्की नहीं की है, क्योंकि हम चाहते हैं कि वो बाहर आए उसके बाद इस बारे में फैसला करे क्योंकि उसके अपने प्लान्स भी होंगे. हम बेसिक तैयारियां कर रहे हैं पर वो आएगा तभी अपनी पसंद के अनुसार सब कुछ फाइनलाइज करेगा’.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
