गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर की कुर्सी पर बैठने के आरोप का जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘अधीर रंजन चौधरी ने मुझ पर ऐसा आरोप लगाया, इसमें उनकी गलती नहीं है, यह उनकी पार्टी की समस्या है.
मैं तो गुरुदेव की कुर्सी पर नहीं बैठा, लेकिन ऑन रिकॉर्ड जवाहर लाल नेहरू के गुरुदेव की कुर्सी पर बैठने की फोटो है, राजीव गांधी भी सोफे पर बैठकर चाय पी रहे हैं.’इसके बाद उन्होंने इन दोनों फोटो को सदन के पटल पर भी रखा.
गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा, ‘विश्वभारती में गुरुदेव की कुर्सी पर नहीं बैठा.’
वह कल सदन में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की इस संबंध में टिप्पणी पर स्पष्टीकरण दे रहे थे.
शाह ने इस संदर्भ में विश्वभारती के कुलपति का पत्र सदन के रिकॉर्ड पर रखा. साथ ही इससे जुड़े कुछ फोटोग्राफ भी पेश किए.