मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच से पहले पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डीन जोंस को श्रद्धांजलि दी गई. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जोंस का इस साल 2 4 सितंबर को मुंबई में हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया था. उस वक्त वह IPL 2020 की कॉमेंट्री टीम का हिस्सा थे. शनिवार 26 दिसंबर को मेलबर्न में शुरू हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) से पहले जोंस की पत्नी, बेटियां और ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विजेता पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर (Allan Border) भी मौजूद थे. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) जोंस का घरेलू मैदान था.

जोंस को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी पत्नी ने MCG की पिच पर लगे स्टंप्स के ऊपर उनकी ऑस्ट्रेलियाई टीम की ‘बैगी ग्रीन कैप’, उनका बल्ला और चश्मे रखे गए. जोंस के परिवार और बॉर्डर ने टेस्ट मैच के पहले दिन टीब्रेक के दौरान दौरान आयोजित किए गए विदाई कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया.
शनिवार को जोंस को श्रद्धांजलि देने के लिए जोंस की पत्नी जेन और बेटियां ऑगस्टा और फीबी के साथ एलन बॉर्डर ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की बाउंड्री से लंबा मैदान का लंबा हिस्सा तय किया. इस दौरान उनके हाथ में जोंस की बैगी ग्रीन कैप, चश्मे और कूकाबूरा बल्ला था. उन्होंने मैदान के ‘ग्रेट सदर्न स्टैंड’ छोर पर उनकी इन धरोहरों को रखा.
इसके बाद दोनों टीमों के भारत के बारहवें खिलाड़ी केएल राहुल और ऑस्ट्रेलिया के बारहवें खिलाड़ी जेम्स पैटिंसन जोंस के इनकी यादों को बाउंड्री से सटी एक सीट पर रखा. इस दौरान मैदान पर जमा 30000 दर्शकों ने तालियों के साथ इसका अभिवादन किया और जोंस को याद किया.

ऑस्ट्रेलिया के लिए 200 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें उनके नाम साढ़े 9 हजार से ज्यादा रन आए. साथ ही 18 शतक भी उन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर में जड़े. उन्हें वनडे क्रिकेट में बैटिंग के तरीके में बदलाव लाने वाले क्रिकेटरों में माना जाता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal