हैदराबाद गैंगरेप के खिलाफ दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी है. दिल्ली के राजघाट पर स्वाति मालीवाल अनशन पर बैठी हैं. इससे पहले वे जंतर-मंतर पर बैठी थीं लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया.

इस पर स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस और पैरा-मिलिट्री के हज़ारों जवानों ने मेरा अनशन तुड़वाने की कोशिश की. हमें जंतर मंतर से हटाकर राजघाट लाया गया है. मेरा अनशन अभी भी जारी है. राजघाट से इस लड़ाई को अंजाम देंगे. मांग पूरी होने पर ही अनशन खत्म होगा.’
जगह बदलने पर स्वाति मालिवाल ने कहा कि यह पहली बार नहीं है. जब मैं पिछली बार यहां बैठी थी तब दसवें दिन कानून बन गया था. तब हमारी जीत हुई थी. इस बार फिर मैं धरने पर बैठ रही हूं. मेरी अपील है कि ज्यादा से ज्यादा लोग राजघाट पर आएं, मैं चाहती हूं कि लोग अपने बेटों से बात करें. बेटियों को बहुत हिदायत दे दी. मुझे जंतर मंतर पर बैठना था, पुलिस डर गई.
स्वाति मालीवाल की मांग है कि दुष्कर्म के मामलों में दोषी को 6 महीने के भीतर फांसी की सजा सुनाई जाए. स्वाति मालीवाल का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, वो जंतर-मंतर से नहीं हटेंगी लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें जबरन हटाने तक की चेतावनी दे दी थी, जिसके बाद स्वाति मालिवाल ने जंतर मंतर से हटने का फैसला किया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal