एजेंसी/ तमिलनाडु बोर्ड ने 10 वीं (एसएसएलसी) का रिजल्ट 25 मई को जारी कर दिया. जिन परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया वे अपना रिजल्ट बोर्ड की वेब साईट पर जाकर अपना रोल नम्बर डालकर देख सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु बोर्ड की स्थापना 1910 में की गई थी.यह बोर्ड 10 वीं और 12 वीं सहित कई परीक्षों का आयोजन करता है.
उधर, मेघालय बोर्ड ने भी आज 10 वीं और 12 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए. इसे परीक्षार्थी बोर्ड की आफिशियल वेब साईट पर देख सकते हैं. बोर्ड की लिंक पर क्लिक कर अपना रोल नम्बर और अन्य जानकारी देने पर रिजल्ट देखा जा सकता है.
गौरतलब है कि मेघालय बोर्ड आफ एजुकेशन की स्थापना 1970 में की गई थी.