मृदुल तिवारी को बच्चों की तरह रोता देख सलमान खान पर ही भड़की ऑडियंस

छठे हफ्ते के वीकेंड का वार घरवालों के लिए बहुत ही मुश्किल होने वाला है। शुक्रवार के एपिसोड में जिस तरह से अमाल मलिक और अभिषेक बजाज ने एक-दूसरे संग सिर भिड़ाया और साथ ही अश्नूर ने जिस तरह टास्क न करने की धमकी दी, उन हर मुद्दों पर इस हफ्ते घर में बात होगी।

हाल ही में वीकेंड के वार में जो कंटेस्टेंट सलमान खान के निशाने पर सबसे पहले आया, वह मृदुल तिवारी हैं। मृदुल तिवारी को सलमान खान ने इतना सुनाया, जिससे उनका सब्र का बांध टूट गया और वह फफक-फफक कर रोने लगे। मृदुल को इस तरह रोता देख लोगों ने सलमान खान को 2 लोगों के खिलाफ बायस्ड बताया और साथ ही उन्हें सोशल मीडिया पर खरी खोटी सुनाई।

सलमान खान ने मृदुल को इस कारण लगाई डांट
दरअसल, मृदुल तिवारी जब मंच पर आए थे, तो उन्होंने शहबाज और सलमान के सामने काफी बातें की थी, लेकिन अब शो को ऑनएयर हुए छह हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन यूट्यूबर का गेम अभी तक ऑडियंस को नहीं दिखा। इसी को लेकर सलमान खान ने मृदुल को छठे वीकेंड के वार में खूब खरी-खोटी सुनाई और कहा ‘मृदुल आपको ये गेम समझ आ रहा है। ऐसा आपके सामने कुछ नहीं हुआ, जिसमें आपकी कोई राय ही नहीं है’।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com