केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान ने विपक्षी दलों पर प्रहार करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कान खोलकर सुन लें कि बिना राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के वो या कोई भी राजनीति दल चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। नागरिकता संशोधन कानून किसी की नागरिकता छीनता नहीं बल्कि नागरिकता देता है। उन्होंने कहा कि यूपी में विपक्ष के इशारों पर उपद्रव हुआ। ये तो योगी सरकार थी जो तांडव विपक्ष की सोच के अनुसार नहीं होने दिया गया। साथ ही कहा पाकिस्तान से कहीं ज्यादा मुस्लिम हिन्दुस्तान में सुरक्षित हैं। ये बातें उन्होंने गांधी पार्क में सीएए को लेकर जन जागरूकता रैली को संबोधित करते समय कहीं।
इसके बाद गांधी पार्क से हकीकतनगर रामलीला मैदान तक पथ संचलन निकाला गया। गांधी पार्क में केन्द्रीय मंत्री बालियान ने कहा कि मुस्लिमों को विपक्ष गुमराह कर रहा है।
कहा कि मुस्लिम जितने सुरक्षित हिन्दुस्तान में हैं, उतने पाकिस्तान में नहीं है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण ये है कि मुस्लिमों की आबादी हिन्दुस्तान में बढ़ी है जबकि हिंदुओं सहित अन्य की आबादी पाकिस्तान में घटी है। फिर बताएं कि कहां मुस्लिम सुरक्षित है।
उन्होंने कहा कि मोदी और योगी सरकार का कार्यकाल स्वर्णीम दिनों के रूप में याद किया जाएगा। इस दौरान उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री धर्मसिंह सैनी, मेयर संजीव वालिया, क्षेत्रीय महामंत्री संजीव बेनीवाल, सांसद प्रदीपक चौधरी, देवबंद विधायक कुंवर बृजेश सिंह, रामपुर विधायक देवेन्द्र नीम, गंगोह विधायक कीरत सिंह, पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष जसवंत सैनी आदि मौजूद रहें। पथ संचलन के दौरान रूट डाइवर्ट रहा और सुरक्षा पुख्ता रही।