मुस्कुराते हुए धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स, SpacX Crew कैप्सूल ने समुद्र में किया स्पलैश डाउन

भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, (sunita williams) उनके सहकर्मी बुच विल्मोर (Butch Wilmore) ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से धरती पर सुरक्षित वापसी कर ली है। नासा (NASA) के स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन के चार सदस्यों ने भारतीय समयानुसार बुधवार को सुबह 3 बजकर 27 मिनट पर फ्लोरिडा के तट पर लैंडिंग की।

सफल लैंडिंग का पल कैमेर में कैद हुआ है। NASA ने वीडियो जारी किया है। सुनीता, बुच के अलावा, अलेक्जेंडर गोरबुनोव और निक हेग ने भी धरती पर वापसी की।

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन कैप्सूल फ्लोरिडा के तट के पास समुद्र के ऊपर कुछ दूरी पर रह गया तो स्पेसक्राफ्ट में लगे सारे पैराशूट खुल गए। इसके बाद स्पेसक्राफ्ट ने समुद्र में सुरक्षित स्प्लैश डाउन करता है।

क्या शानदार यात्रा रही: निक हेग
समुद्र में उतरने के बाद स्पेसक्राफ्ट में बैठे चारों यात्रियों का नासा स्वागत करती है। अंतरिक्ष यात्रियों का स्वागत नियंत्रण केंद्र से इस संदेश के साथ किया गया, “निक, एलेक, बुच, सुनी – स्पेसएक्स की ओर से घर में आपका स्वागत है।” कमांडर निक हेग ने जवाब दिया, “क्या शानदार यात्रा रही।”

थोड़ी देर बाद रिकवरी टीम स्पेसक्राफ्ट के पास पहुंचती है। इसके बाद कैप्सूल को रिकवरी वेसल पर चढ़ाया गया और फिर खोलने से पहले धोया गया। बता दें कि रिकवरी वेसल का नाम मेगन है, जिसका नाम नासा की अंतरिक्ष यात्री मेगन मैकआर्थर के नाम पर रखा गया।

कैप्सूल से सबसे पहले अलेक्जेंडर गोरबुनोव बाहर आए
कैप्सूल खोलने के बाद चारों बाहर आए। सबसे पहले अलेक्जेंडर गोरबुनोव बाहर आए और फिर सुनीता विलियम्स और आखिर में बुच विल्मोर बाहर आए। सभी के चेहरे पर मुस्कान थी। बाहर आने के बाद सभी ने हाथ हिलाते हुए लोगों का अभिवादन किया। सभी को रोलिंग स्ट्रेचर पर बैठाकर ले जाया गया।जब कैप्सूल का स्प्लेशडाउन हुआ तो समुद्र में डॉल्फिनों का झुंड तैरता हुआ देखा गया। नासा के कमेंटटेटर ने मजाक में कहा कि वे रिकवरी टीम का मानद हिस्सा हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com