‘मुर्शिदाबाद हिंसा का फुटेज बेहद डरावना, राज्य सरकार पूरी तरह फेल’…CM ममता पर बरसे जदयू नेता संजय झा

बंगाल में हालिया हिंसा पर जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पूरी तरह विफल बताया है। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद से सामने आए हिंसा के फुटेज बेहद डरावने हैं। संजय झा ने राज्य सरकार से हिंसा रोकने, पलायन कर चुके लोगों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। हालांकि राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग पर उन्होंने कोई स्पष्ट टिप्पणी नहीं की।

पत्रकारों से बातचीत में संजय झा ने बंगाल की कानून-व्यवस्था, हिंसा और हिंदुओं के पलायन को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि बंगाल की सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है। मुर्शीदाबाद से जो वीडियो सामने आए हैं, वे भयावह हैं। लोग अपना घर छोड़कर भागने को मजबूर हैं, यह गंभीर स्थिति है। सरकार को इसकी जांच कर जल्द से जल्द शांति बहाल करने की दिशा में कदम उठाना चाहिए।

बंगाल में बीजेपी द्वारा हिंदुओं के लिए अलग पोलिंग बूथ की मांग पर उन्होंने कहा कि यह चुनाव आयोग का विषय है। उन्होंने कहा कि ऐसे निर्णय किसी सरकार के अधिकार क्षेत्र में नहीं आते, यह पूरी तरह से चुनाव आयोग का विषय है। जब उनसे वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा किए जा रहे धरना-प्रदर्शन पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है, इसलिए इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com