मुरैना को मिली 162 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने मुरैना को विकास कार्यों की बड़ी सौगात दी। मुख्यमंत्री ने 162 करोड़ से ज़्यादा की योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया साथ ही छात्रों से संवाद किया। किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं कीं और जिले में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के निर्माण की नींव भी रखी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंच से कहा कि अगर चंबल इलाके का किसान गन्ने की खेती करेगा तो सरकार यहां शुगर फैक्ट्री चालू कराने का काम भी करेगी।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना में कई भवन विहीन स्कूलों की सूची मुख्यमंत्री को दी गई। विधानसभा अध्यक्ष के कहने पर मुख्यमंत्री ने मुरैना जिले के भवन विहीन स्कूलों मे भवन निर्माण कार्य करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने मंच से खुली घोषणा कि अब इन सभी स्कूलों में भवन निर्माण किया जाएगा।

कार्यक्रम से पहले सीएम ने अंबाह के संदीपनि उत्कृष्ट हायर सेकंडरी स्कूल की छात्राओं से वर्चुअल मुलाकात की। कक्षा दसवीं की छात्रा शैलजा शर्मा ने कहा कि वह डॉक्टर बनना चाहती है। वहीं दूसरी छात्रा नीतिश दीक्षित ने IAS बनने की इच्छा जताई। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और दीप प्रज्ज्वलित कर मेगा कार्यक्रम की शुरुआत की। सीएम ने वर्चुअली 70 करोड़ की लागत से बनने वाले आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य निरंतर विकास के रास्ते पर है और आज भी मुरैना को कई नई सौगातें मिली हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर ग्वालियर-चंबल संभाग में विकास की सौगातों की झड़ी लगेगी। मुरैना से मिली इन सौगातों के साथ अब उम्मीद है कि चंबल क्षेत्र शिक्षा स्वास्थ्य और औद्योगिक विकास का नया केंद्र बनेगा।

बड़े प्रोजेक्ट जिनका लोकार्पण/भूमिपूजन हुआ
संदीपनी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गोठ 31.27 करोड़
संदीपनी उत्कृष्ट विद्यालय, अंबाह 38 करोड़
संयुक्त तहसील कार्यालय, नगरियाना 7.96 करोड़
अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय 11.06 करोड़
50 सीटर जनजातीय कन्या छात्रावास, अंबाह 162.55 करोड़

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com