एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मुहिम चला कर बेटियों को शिक्षित और सुरक्षित करने की कोशिश कर रहे है।वही मुरादाबाद में शोहदे बेखौफ हैं और सरेआम छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं।

ऐसा ही मामला मझोला क्षेत्र में सामने आया।छेड़छाड़ से परेशान इंटर की छात्रा पढ़ाई छोड़ने के लिए मजबूर हो गई।पुलिस से शिकायत करने पर तेजाब डालकर चेहरा जलाने की धमकी भी दी।पीड़िता ने एसएसपी से गुहार लगाई।.
मझोला थाना छेत्र में एक चोकाने वाला मामला सामने आया है।मझोला थाना छेत्र में शोहदों का ख़ौफ़ इस कदर है कि एक छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया है।पीड़िता के मुताबिक मझोला थाना क्षेत्र का रहने वाला कुलदीप काफी लंबे समय से परेशान करता था।शोहदे की हीमत इतनी बढ़ गई कि वो पीड़ित की सहेलियों को फोन करके धमकी देने लगा।पीड़िता ने बताया कि जब उसने कुलदीप को पुलिस में शिकायत की बात कही तो कुलदीप ने पीड़िता पर तेजाब डालने की धमकी भी दी।
पीड़िता द्वारा इसकी शिकायत मझोला थाना में की, जिसके बाद मझोला पुलिस ने मामूली धारा में कार्रवाई करते हुए आरोपी का चालान कर दिया।पीड़िता मझोला थाना क्षेत्र की रहने वाली है। वह इंटर की छात्रा है। पिता निर्यातक की गाड़ी चलाते हैं।पीड़िता के मुताबिक लंबे समय से मोहल्ले का ही कुलदीप नामक युवक उसे परेशान कर रहा था।स्कूल आते-जाते पीछा करता था।मोबाइल से फोटो खींचकर इंटर नेट पर वायरल कर दीं।
शिकायत करने पर परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी।मजबूरन स्कूल जाना छोड़ दिया।इसके बाद भी आरोपी ने परेशान करना नहीं छोड़ा।घर से उठाने की धमकी दी।मजबूरन एसएसपी अमित पाठक से न्याय की गुहार लगाई!पुलिस ने आरोपी कुलदीप को हिरासत में ले लिया।पुलिस ने आरोपी को मात्र शांति भंग की धारा में चालान कर दिया।
वही एसपी सिटी अंकित मित्तल ने बताया कि दोनों पक्ष आपस मे रिश्तेदार है और छात्रा के स्कूल छोड़ने वाली बात पर एसपी सिटी ने बताया कि स्कूल से जानकारी की जा रही है कि छात्रा ने स्कूल किन कारणों से छोड़ा है। फिलहाल छात्रा के घर मे सभी लोग ख़ौफ़ में है और पीड़िता ने एसएसपी से मिलकर जल्द से जल्द अरोपी के गिरफ्तारी की मांग की है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal