पर्थ के ओप्टस मैदान पर 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जूझ रही टीम इंडिया के लिए अब मैच बचा पाना बेहज मुश्किल नज़र आ रहा है. चौथे दिन के आखिरी सेशन से मिले अब तक के अपडेट के मुताबिक भारतीय टीम ने चार विकेट गंवा दिए हैं जबकि वो 100 रनों के करीब पहुंच गई है.
अजिंक्ये रहाणे और हनुमा विहारी दोनों ही बल्लेबाज़ संभलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ी का सामना कर रहे हैं और दोनों की साझेदारी 40 रनों के पार पहुंच गई है.
आज का दिन जितना खिलाड़ियों के खेल के लिए देखा गया उससे कहीं ज्यादा मैदान पर मेज़बान टीम के कप्तान टिम पेन और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की छींटाकशी के लिए भी याद किया गया.
दरअसल कल पेन की बल्लेबाज़ी से शुरु हुई ये जंग आज भी देखने को मिली. जब पहले पेन-ख्वाजा के साथ खेल रहे थे तब भी और उसके बाद जब भारतीय टीम के कप्तान बल्लेबाज़ी के लिए उतरे तब भी.
इतना ही नहीं हद तो तब हो गई जब ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन ने विराट को माइक पर एक बुरा इंसान कह दिया और वो भी किसी और से नहीं बल्कि भारतीय बल्लेबाज़ से ही.
जी हां, आज दूसरी पारी के दौरान भारत ने शुरुआत में दो विकेट गंवा दिए. इसके बाद कप्तान कोहली ने विजय के साथ 42 रनों की साझेदारी कर टीम को पार ले जाने की कोशिश की. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने गेंदबाज़ी से ही नहीं बल्कि स्लेजिंग से भी विराट पर दबाव बनाने की कोशिश की. अंत में विराट 17 रन के स्कोर पर नाथन लायन का शिकार बन गए.
लेकिन विराट के वापस पवेलियन जाने के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन ने इस जंग को थमने नहीं दिया. पहले तो जब रहाणे मैदान पर बल्लेबाज़ी के लिए उतरे तो नाथन लायन ने उन्हें उकसाने के लिए कुछ कहा. इसके बाद टिम पेन ने विकेट के पीछे से विजय को कोहली के बारे जो कहा वो स्टम्प माइक में कैद हो गया.
दरअसल पेन ने विजय का ध्यान भंग करने के लिए कहा, ‘मैं जानता हूं वो(विराट कोहली) तुम्हारा कप्तान है लेकिन मैं जानता हूं तुम उसे इंसान के तौर पर पसंद नहीं करते.’
हालांकि विजय ने इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी और अपने इसी तरह के खेल के लिए मशहूर ऑस्ट्रेलियंस ने विजय को भी अपने जाल में फंसाने में सफलता हासिल कर ली.
विजय भी कुछ गेंद बाद ही 20 रन के स्कोर पर लायन का शिकार बन गए.