New Delhi: सरकार ने गरीब महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन सुविधा का लाभ देने के वास्ते आधार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।अभी-अभी: यूपी के CM योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य ने दिया इस्तीफा
अब वे 12 अंकों वाले बायोमीट्रीक पहचान संख्या आधार के लिए सितंबर अंत तक आवेदन कर सकती हैं। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने शुक्रवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी।
सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में रसोई गैस सब्सिडी के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया था। इस साल मार्च में गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों की महिलाओं के लिए मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन के लिए भी आधार जरूरी कर दिया गया था।
सरकार ने स्वच्छ रसोई ईंधन मुहैया कराने के उद्देश्य से तीन साल के भीतर पांच करोड़ गरीब महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन देने के लिए पिछले साल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। अब तक 2।6 करोड़ महिलाओं को इस योजना के तहत कनेक्शन दिए जा चुके हैं।