मुजफ्फरपुर में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 10 थानों में नए थानेदारों की तैनाती

वैशाली जिले से स्थानांतरित होकर आए इंस्पेक्टर रविकांत पाठक को कांटी थाना का प्रभारी बनाया गया है, जबकि इंस्पेक्टर सुनील कुमार को साहेबगंज थाना की कमान सौंपी गई है। अंचल निरीक्षक राम इकबाल प्रसाद को मीनापुर थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।

बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीतिक तैयारियों के तहत जिले के पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। देर शाम जिला पुलिस कार्यालय से जारी आदेश में जिले के दस थानों में नए थाना प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। आदेश में सभी नवपदस्थापित अधिकारियों को अविलंब कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, तिरहुत प्रमंडल और मुजफ्फरपुर रेंज में हाल ही में हुए तबादलों के तहत कई ऐसे पुलिस पदाधिकारी, जो लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे हुए थे, उन्हें हटाया गया है। उनकी जगह अन्य जिलों से स्थानांतरित होकर आए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। खासतौर पर विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया गया है ताकि स्थानीय पुलिस व्यवस्था में पारदर्शिता और कार्यकुशलता लाई जा सके।

वैशाली जिले से स्थानांतरित होकर आए इंस्पेक्टर रविकांत पाठक को कांटी थाना का प्रभारी बनाया गया है, जबकि इंस्पेक्टर सुनील कुमार को साहेबगंज थाना की कमान सौंपी गई है। अंचल निरीक्षक राम इकबाल प्रसाद को मीनापुर थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है और अवर पुलिस निरीक्षक पुनीत कुमार को कुढ़नी थाना की जिम्मेदारी दी गई है। पारू थाना में चंदन कुमार को प्रभारी बनाया गया है जबकि जैतपुर थाना की कमान रजनीकांत पटेल को सौंपी गई है। इसी तरह रामपुर हरि थाना का कार्यभार शिवेंद्र नारायण सिंह को सौंपा गया है।

इनके अलावा जजुआर, कटरा और देवरिया थानों में भी नए थाना प्रभारियों की तैनाती की गई है, जिनके नामों की पुष्टि प्रशासनिक स्तर पर की जा रही है। सभी थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि वे तत्काल अपने-अपने थानों में कार्यभार ग्रहण करें और कानून-व्यवस्था को लेकर सक्रियता बरतें। पुलिस मुख्यालय का मानना है कि समय पर पदस्थापन और नई ऊर्जा के साथ जिम्मेदारियों का निर्वहन आगामी विधानसभा चुनाव में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सहायक सिद्ध होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com