- अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश
-
प्रभावित व्यक्तियों को हर सम्भव राहत पहुंचायी जाए
- घटना के कारणों की जांच के निर्देश, जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक संयुक्त रिपोर्ट उपलब्ध कराएं
लखनऊ: 08 अप्रैल, 2021 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद बिजनौर में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि घटना से प्रभावित व्यक्तियों को हर सम्भव राहत पहुंचायी जाए। उन्होंने घटना के कारणों की जांच के निर्देश देते हुए कहा कि जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक इस सम्बन्ध मंे संयुक्त रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal